जनता कर्फ्यू के दौरान 3700 ट्रेनें नहीं चलेंगी, गोएयर की सभी उड़ानें रहेंगी रद्द

 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 22 मार्च को जनता कर्फ्यू लगाने का ऐलान किया है। इसके चलते शनिवार की रात 12 बजे से रविवार की रात 10 बजे तक कोई भी पैसेंजर ट्रेनें नहीं चलेगी। सूत्रों के मुताबिक, मेल और एक्सप्रेस ट्रेनें भी सुबह 4 बजे रोक दी जाएंगी। इसके साथ ही उपनगरीय (लोकल) ट्रेन सेवाओं को घटाकर न्यूनतम स्तर पर लाया जाएगा। रेल अधिकारियों के मुताबिक, जनता कर्फ्यू के दौरान कुल 3700 यात्री ट्रेनें नहीं चलेंगी। इनमें 2400 पैसेंजर ट्रेनें और 1300 मेल एक्सप्रेस गाड़ियां शामिल हैं। इनके अलावा बड़ी संख्या में उपनगरीय ट्रेनें भी रविवार को बंद रहेंगी। वहीं विमानन कंपनी गोएयर ने भी अपनी सभी उड़ानें रद्द करने की घोषणा की है।


गोएयर ने रद्द की सभी फ्लाइट्स, इंडिगो की 40 प्रतिशत उड़ानें रद्द
रविवार को 'जनता कर्फ्यू' के दिन 'गो एयर' ने अपनी सभी उड़ानें रद्द करने की घोषणा की है। वहीं देश की सबसे बड़ी विमानन कंपनी इंडिगो ने शुक्रवार को कहा कि रविवार को 'जनता कर्फ्यू' के मद्देनजर वह महज 60 प्रतिशत घरेलू उड़ानों का परिचालन करेगी। इसके अलावा, इस महामारी के चलते एयरलाइन की मांग में कमी आई है, उसके मद्देनजर वह अपनी घरेलू उड़ानों में फिलहाल 25 प्रतिशत कमी कर रही है। कंपनी का कहना है कि तत्काल यात्राओं की आवश्यकताओं के तहत 60 प्रतिशत उड़ाने भरी जाएंगी।