देवास: भोजन के बाद बिगड़ी सैकड़ों मेहमानों की तबियत, फ़ूड पोइज़निंग से एक गंभीर

देवास । देवास से लगभग 15 किमी दुर भौरांसा में एक शादी समारोह में आये सैकड़ों मरीजों की तबियत अचानक बिगड़ गई। दरअसल भौरासा में एक परिवार के घर बालक तथा बालिका के विवाह समारोह का कार्यक्रम था। जिनके बाराती उज्जैन तथा कन्नौद से आये थे। इसी दौरान भोजन और नाश्ते में संभवतः दुषित खाने/नाश्ते से अचानक मेहमानों की हालत खराब हो गई । साथ ही दुल्हे का भी स्वास्थ खराब हो गया। स्वास्थ्य खराब होते  ही मेहमानों को एंबुलेंस और विभिन्न वाहनों से देवास के जिला अस्पताल लाया गया जहां उनका ईलाज किया जा रहा है। जिला अस्पताल के अलावा देवास के अन्य निजी अस्पतालों में भी मरीजों के भर्ती होने की सुचना प्राप्त हुई है। समारोह में कचोरी, कलाकंद और रसमलाई खाने से स्वास्थ्य बिगड़ना बताया जा रहा है। खाने के बाद मेहमानों को घबराहट और उल्टी होने से भर्ती किया जा रहा है। दुषित खाने से एक बालिका को गंभीर अवस्था में इन्दौर रैफर कर दिया गया है।  मरीजों में अधिकांश संख्या छोटे बच्चों की है।