देवास। शहर के शौकिया गायकों के ग्रुप गीतांजलि का दसवां संगीत संध्या कार्यक्रम रविवार को एक निजी होटल में सम्पन्न हुआ। ग्रुप के सदस्यों ने एक से बढ़कर एक युगल, सोलो गीत प्रस्तुत कर सभी उपस्थित श्रोताओं एवं अतिथियों को मंत्रमुग्ध कर दिया। कार्यक्रम में शहर सहित इंदौर और उज्जैन से भी कई शौकिया गायक उपस्थित हुए। इस कार्यक्रम में लगभग 60 सुमधुर युगल एवं सोलो गीतों की सफल प्रस्तुति दी। शौकिया गायकों के भीतर छुपे कलाकार को एक पारिवारिक मंच प्रदान कर उनकी प्रतिभा को निखारने के उद्देश्य से प्रारंभ किये गए गीतांजलि सिंगिंग ग्रुप में प्रत्येक माह कराओके ट्रैक्स पर आधारित आयोजन किए जाते है। जहाँ परिवार के साथ बैठकर संगीत का मजा उठाया जाता है। कार्यक्रम में उदय टाकलकर, डॉ. जुगल किशोर राठौर, संतोष शर्मा, जितेंद्र शुक्ला, अभय मुले, शर्मिला शुक्ला, वैशाली करमबेलकर ,ज्योति दुबे, रेणुका राठौर, दीपक कर्पे, मनीष उपाध्याय, अनुराधा सुपेकर, कमलेश चतुर्वेदी, डॉ कृतिका पुण्डरीक, दुर्गेश यादव, श्रीनिवास डांगे, चरणजीत अरोरा, अजय करमरकर, हरविंदर खनूजा, स्नेहमंजरी भागवत, कनिष्क दुबे, मनोज दुबे, मीना मजूमदार, नवीन सोनी, पंकज व्यास,रीनू खनूजा, ऋतु भटनागर, शुभ भटनागर सहित बड़ी संख्या में उपस्थित होकर कलाकारों ने एक से बढ़कर एक एकल, और युगल गीतों की शानदार प्रस्तुति दी। देवास के गौरव देश विदेश में ख्याति प्राप्त कुमार गंधर्व के पोते और शास्त्रीय संगीत के ज्ञाता पं. भुवनेश कोमकली द्वारा सभी गायकों का विभिन्न मापदंडों गायन का परीक्षण किया तथा अंत मे मनोज दुबे को सिंगर ऑफ द डे चुनकर बहुत ही सुंदर सिंगिंग ट्राफी प. भुवनेश एवं अरोरा जी द्वारा प्रदान की गई। कार्यक्रम में कई श्रोताओं के साथ मेघना टाकलकर, मनीषा चतुर्वेदी, अनिल मजूमदार, सुनील पाल, वंदना गोयल, आकांक्ष मजूमदार, रवि क्षीरसागर, गौतम पोद्दार, संतोष दुबे, आदि उपस्थित थे। संचालन दीपक कर्पे ने किया तथा आभार उदय टाकलकर ने माना। रात्रि सहभोज के साथ कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।
देवास: संगीत कार्यक्रम सम्पन्न, शहर सहित इंदौर, उज्जैन के कलाकारो ने लिया हिस्सा