देवास। सर्दी के मौसम ठण्ड ने अपना असर दिखाना शुरू कर दिया है। सर्दी के मौसम से निजात पाने के लिए अभी तक अलाव की व्यवस्था नगर निगम द्वारा नही की गई है। नेशनल यूनिटी ग्रुप के अनिलसिंह ठाकुर ने बताया कि राजस्थान पर बना सिस्टम पंजाब की तरफ खिसक जाने और हवा का रुख उत्तरी होने से प्रदेश में दिन और रात के तापमान में गिरावट का सिलसिला शुरू हो गया है। इसी क्रम में शनिवार से शहर में अधिकतम और न्यूनतम तापमान में गिरावट आई है। मौसम विभाग अनुसार 2-3 दिन बाद ठंड के तेवर तीखे हो सकते हैं। ऐसे में बढ़ती ठण्ड को देखते हुए शहर में सभी प्रमुख चौराहो सहित भीड़ जमाव इलाको पर नगर निगम द्वारा लकड़ी का इंतजाम कर अलाव की व्यवस्था की जाए, जिससे लोगो को इस सर्दी के मौसम मे ठंड से निजात मिल सके।
श्री ठाकुर ने बताया कि आने वाले समय ठण्ड और बढ़ेगी, ऐसे में छोटे-छोटे बच्चे सुबह जल्दी उठकर स्कूल जाना पड़ता है। बच्चे ठिठुरते हुए स्कूल जाते है, जिससे बच्चों को बीमार होने का डर रहता है। ठण्ड के बढ़ते हुए असर को देखते हुए जिले के समस्त विद्यालयों का समय प्रात: 9 बजे से किया जाए। जिससे विद्यालयों के बच्चों को ठिठुरते हुए विद्यालय न पहुंचना पड़े।