दिव्यांगों के लिए एक दिवसीय अल्पविराम सत्र का आयोजन,

देवास। मप्र राज्य आनंद संस्थान अध्यात्म विभाग इकाई द्वारा अंतरराष्ट्रीय दिव्यांग दिवस पर कलेक्टर सभाकक्ष में दिव्यांगों के लिए एक दिवसीय अल्पविराम सत्र का आयोजन किया गया। अल्पविराम के माध्यम से स्वयं से मुलाकात की प्रक्रिया के साथ जीवन जीने हेतु आनंद की आवश्यकता एवं उसे स्वयं के अंदर खोजने समझने एवं जाने पर विस्तृत कार्यशाला को राज्य आनंद संस्थान जिला प्रमुख डॉक्टर समीरा नईम द्वारा विभिन्न दृश्य श्रव्य माध्यम से बताया गया। आनंदक श्रीमती हेमलता सक्सेना द्वारा अल्पविराम की प्रक्रिया नियमित रूप से करने के पश्चात स्वयं में आए परिवर्तनों को फ्रीडम ग्लास के माध्यम से सभी दिव्यांगों के बीच में अपने विभिन्न अनुभव को सुनाया। कार्यक्रम का प्रारंभ इतनी शक्ति हमें देना दाता प्रार्थना से किया गया। दिव्यांग एकता एवं कल्याण मंच के जिलाध्यक्ष इमरान खान ने सभी दिव्यांग साथियों का स्वागत व सम्मान किया। कार्यक्रम में लगभग 15 दिव्यांगों ने अल्पविराम के माध्यम से स्वयं की कठिनाइयों एवं परिवर्तन पर चर्चा की। इसे अपने जीवन में अत्यधिक महत्व का बताया एवं आने वाले समय में प्रतिदिन अल्पविराम लेकर अपनी दैनंदिन जीवन में आई कठिनाइयों का हल ढूंढने का प्रयास करने का प्रण लिया।