देवास। नगर पालिक निगम देवास में कार्य करने वाले सफाईमित्रों को संसाधनों के अभाव में कार्य करने में कई दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। हाथ के दस्ताने पैरों के जूते मास्क इत्यादि सफाईमित्रों के ऐसे संसाधन हैं जिनकी वजह से उन्हें शहर को स्वच्छ रखने में स्वयं के स्वास्थ्य को स्वस्थ रखने में सहायता मिलती है। लेकिन नगर निगम को इन सफाईमित्रों की कोई चिंता नहीं है। वहीं जो सफाईमित्र अस्पतालों और अन्य जैविक स्थानों का कचरा एकत्रित करते हैं अथवा वहां साफ-सफाई करते हैं, उन्हें तो खतरनाक कोरोना का डर अत्यधिक बना हुआ है। इसके बावजूद भी सफाईकर्मी अपनी मेहनत में कोई कमी नही रख रहे हैं। नगर निगम द्वारा इनके कठोर परिश्रम के बावजूद सैलेरी में लेट लतीफी की जाती है।
कई स्थानों पर सफाईमित्रों के साथ पक्षपात नगर निगम द्वारा किया जा रहा है। इस संबंध में के बैनर तले आज सफाईमित्रों की समस्याओं को प्रेस वार्ता के द्वारा अवगत कराया गया।
शहर को साफ और स्वच्छ रखने वाले सफाईमित्रों को नही मिल रहे संसाधन