।जिले की ग्राम पंचायत भोजातोकाओडा मेंं कोरोना वायरस से बचाव को लेकर विभिन्न गतिविधियां की जा रही है। ग्राम पंचायत भोजातोकाओडा के नव निर्वाचित संरपंच साहिबा व अन्य समाजसेवी कार्यकर्ताओं ने बढ़ चढकर लिया हिस्सा। रविवार को सोडियम हाईपोक्लोराइड जैसी दवाईयो का प्रत्येक घर-घर जाकर स्प्रे किया। रविवार को कालुगामडा व विकासौर में छिडकाव किया व अन्य गांंवो में भी छिडकाव किया जायेगा। समाजसेवी मुकेश अहारी रमेश अहारी जितेंद्र अहारी पेमा ननोमा की मोजुदगी में यह कार्य किया गया।
कोरोना वायरस से बचाव हेतु ग्राम पंचायत भोजातोकाओडा मेंं किया दवाई का छिड़काव